शासकीय राशि के गबन के आरोपी को 7 वर्ष की सजा

यह था मामला
संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी द्वारा वर्ष 2008 से वर्ष 2015 की समयावधि में कार्यवाहक शाखा डाकपाल मउ के पद पर कार्य करते हुए 354817 रूपये का गबन किया गया। जिसमे से 03 वचत बैक खातों में गवन 68820 रूपये तथा 04 सावधि जामा खातों में गबन 145000 रूपये तथा पोस्ट ऑफिस में नगद बैलेस में कमी 140997 रूपये है। खाताधारको द्वारा की गई शिकायत एवं डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जांच पर से उक्त मामला उजागर हुआ और डाक विभाग की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी में आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना उपरांत प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोेजन द्वारा प्रस्तुत किए गए सशक्त तर्कों से सहमत होकर एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विचारण उपरांत आरोपीगणों को उपरोक्तानुसार दण्ड से दंडित किया गया।