पतौर रेंज से राष्ट्रीय पक्षी मोर के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

 

 मानपुर| बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर रेंज की टीम ने दिनाँक 29 जनवरी को बड़ी कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारियों को पकड़ा गया।29 जनवरी दिन रविवार को पतौर परिक्षेत्र की टीम सामुहिक गश्ती कर रही थी, गश्ती के दौरान बीट बगैहा के pf 210 के विभिन्न स्थानों पर कुल 5 नग मृत मादा मोर पाए गए। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग की टीम वहीँ झाड़ियों में छिप गई। कुछ देर बाद बमेरा गांव से चलकर 2 व्यक्ति संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा साकिन बमेरा व बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा साकिन बरबसपुर कोर वन क्षेत्र में प्रवेश कर धान के विषाक्त दाने पगडंडियों में बिखेरकर व मृत मोर को अपने साथ लेकर जाने लगे। पतौर परिक्षेत्र की टीम ने घेरा बन्दी करके जंगल के अंदर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया व जब्ती की कार्यवाही की। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान बीज व माचिस बरामद किए गए व घटना स्थल से 5 नग मृत मादा मोर को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। ततपश्चात निर्धारित नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक सर्जन द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करके सेंपल लिए गए तथा शव दाह की कार्यवाही की गई। आरोपियों को पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय पतौर लाया गया व वन अपराध POR प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.