कबाड़ीयों की भेंट चढ़ी 4 जाने @ आधी रात मौके पर पहुंचे प्रशासन

शहडोल। जिले के कोयलांचल क्षेत्र धनपुरी में अवैध कबाड़ का कारोबार कितने उफान पर है और पुलिस किस तरह उसे खुला संरक्षण दे रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत माइंस में दीवाल तोड़कर नीचे गोफ में लोहा निकालने के लिए गए चार युवकों की मौके पर मौत की खबर है।
जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो मिला है जिसने घटना का पूरा ब्यौरा पुलिस और स्थानीय जनों को बताया, 4 लोगों की मौत की खबर पाते ही शहडोल कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य व एडीजीपी डीसी सागर सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आधी रात को ही मौके पर पहुंच गए थे ।
लाशों को एक-एक करके रात को बाहर निकाला गया और उन्हें धनपुरी बुढार में ना रख के सीधे मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया है घटना की सूचना आज सुबह कोयलांचल में सामने आई कि थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला यहां पदभार ग्रहण करने के बाद खुद कबाडियो को थाने बुलाकर उनसे मीटिंग करने के बाद उन्हें इस तरह के कार्य सौंपे थे ।
जिस स्थान पर कबाड़ निकाला जा रहा था वहां अमलाई के एक राजा कबाडी और धनपुरी के पप्पू कबाड़ी के साथ दो अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं जिनके द्वारा यहां पर कबाड़ निकाला जा रहा था यह भी जानकारी सामने आई है। जिन लोगों के मौत की खबर सामने आई है उसमें राहुल को ,भुग्गु कोल,हग्गू कोल और राज कोल सभी निवासी धनपुरी नंबर चार नाम सामने आए हैं जबकि 1 चिड़ा कोल नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जो बच गया है बहराल धनपुरी थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला और कबाड़ियो के गठबंधन ने 4 लोगों की जान ले ली।