बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरे जीवन का मकसद-मुख्यमंत्री श्री चौहान,मुख्यमंत्री श्री चौहान बड़गावं में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में हुये सम्मिलित

बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरे जीवन का मकसद-मुख्यमंत्री श्री चौहान,मुख्यमंत्री श्री चौहान बड़गावं में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में हुये सम्मिलित
कटनी॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। पवई-2 ग्रामीण जल प्रदाय योजना से जिले के 159 गांव में नल से जल पहुचेगा। अब मेरी बहनों को पीने के पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। घरों में पाइप लाइन के माध्यम से भरपूर जल प्राप्त होगा। इसके लिये सभी को बधाई। इस योजना के माध्यम से बहोरीबंद के 109 एवं मुड़वारा के 50 गांव में नल कनेक्शन किये जायेंगे। यह सम्बोधन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कटनी जिले के बड़गावं में विकास पर्व में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्याे के भूमि पूजन कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि मेरे जीवन का संकल्प बहनों की जिंदगी बदलना है। महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि मैंने अक्सर देखा है कि बहनें अपनी जरूरतों, बच्चों के लिये उपहार एवं अन्य जरूरतें पैसों के अभाव में पूरी नही कर पाती थीं। थोड़ा खर्च करने के लिये भी काफी सोचना पड़ता था और कई बार मायूस भी हो जाती थी, उनकी इस मायूसी को देखकर मेरे मन में विचार आया कि मैं अपनी बहनो के जीवन को बदलने के लिये कुछ करूॅ। जिस प्रकार भाई रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कुछ उपहार भेंट करता है। मैं भी तो भाई हूॅ, तो क्यों न मैं भी उन्हें कुछ उपहार दूॅ। इसलिये मैनें तय किया कि हर माह बहनों के खातों में 1000 रूपये डालूंगा, जिससे उनकी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी हो सकें। वे सशक्त तथा मजबूत बनें, और खुशहाल जीवन जिये। उनके पास अगर पैसा रहेगा, तो परिवार और समाज में उनका मान-स्वाभिमान बढ़ेगा। हर साल अपनी सवा करोड़ बहनों को लगभग 15000 करोड़ रुपये दूँगा। यह मैं अपनी बहनों को पैसे नहीं बल्कि उनका सम्मान दे रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में एक हजार रूपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 1250 रूपये, 1500 रूपये, 1750 रूपये, 2000 रूपये, 2250 रूपये, 2500 रूपये, 2750 रूपये और फिर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकायों के निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की शुरूआत भी प्रदेश सरकार ने की है जिसके परिणामस्वरूप पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष, महापौर के पद पर सुशोभित हो रही है।
मुख्यमंत्री की घोषणायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा करते हुये कहा कि बड़गाँव में उप तहसील बनाई जायेगी, बड़गावं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जायेगा, बाकल में हायर सेकेंडरी स्कूल का नवीन भवन, परसेल विद्यालय का उन्नयन, बचैया कुआं में राजस्व निरीक्षक मण्डल का गठन किया जायेगा। साथ ही पान उमरिया को नगर पंचायत बनाने का आदेश जारी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो इरीगेशन परियोजना की स्वीकृति की बात कही उन्होने बताया कि इसके माध्यम से लगभग 80 हज़ार एकड़ में सिंचाई की जाएगी। इसके अंर्तगत बहोरीबंद के 68 गांव, रीठी के 17 गावं एवं स्लीमनाबाद के 43 गावं को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। मेरे किसान भाइयों के खेतों को भरपूर पानी मिलेगा और उनकी फसलें लहलहा उठेगी। मेरी बहनों ने आज हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फूलों से मेरा स्वागत किया है। मेरा अपनी बहनों से वादा है कि मैं उनकी जि़ंदगी में काँटें नहीं रहने दूँगा। उनकी तकलीफ़ दूर करना मेरा फ़जऱ् हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना सिर्फ़ योजना नहीं बल्कि बहनों की जि़ंदगी बदलने का अभियान है। मैं बचपन से देखते आया हूँ कि बेटे के जन्म पर ख़ुशियाँ मनाई जाती थी तो वहीं बेटी हो जाने पर परिजन मायूस हो जाते थे। बेटी के पढ़ाई एवं विवाह की चिंता सताने लगती थी। बेटी को बोझ समझकर कोख में ही मारा जाने लगा। यही वजह थी कि प्रदेश में लिंगानुपात प्रति हज़ार पुरुषों पर 912 हुआ करता था। उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की इसका सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि बेटी को वरदान समझा रहा है। बेटी अब जन्म से ही लखपति हो रही है। योजना में 45 लाख से अधिक बेटियाँ लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार का ख़ज़ाना ग़रीब और किसान भाइयों के लिए है ताकि वो आनंद और ख़ुशी से जीवन जी सकें। प्रदेश कि जनता का सुख मेरा सुख और उनका दुख मेरा दुख है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी शराब अहातों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बहन बेटी के साथ दुराचार करने वाले को फाँसी की सजा दी जा रही है। उन्होने बताया कि कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर आने वाले भांजे और भांजियों को स्कूटी और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप के लिए 25 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी। अभिभावकों को अपने बच्चों की इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई की भी फीस भरने की जरूरत नहीं रहेगी, उनकी यह फीस उनका मामा भरवाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जन-कल्याण की कई योजनाएँ बंद कर दी। संबल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजनाएँ पुनः प्रारंभ की हैं। विद्यार्थियों को साइकिल के लिये 4 हजार 500 रूपये दिये जायेंगे। हमारी सरकार ने किसानों का ब्याज माफ किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि का लाभ किसान भाईयो को दिया जा रहा है। तीर्थ-दर्शन योजना के तहत रेल से तीर्थ-यात्रा के साथ ही अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा करवाई जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती हो रही है। मुख्यंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में बताते हुये उन्होनें कहा कि इस योजना में हर शिक्षित बेरोजगार को उनकी रूचि अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा और 8 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह तक मानदेय भी मिलेगा।
सांसद श्री बी.डी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुये विभिन्न कल्याणकारी योजनाये संचालित कर रही है। सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय पांडे ने स्वागत उद्बोधन दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत हितग्राहियों को वाहनों की चाबी मंच से सौंपी एवं भूअधिकार योजना अंतर्गत पट्टे भी वितरित किये। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन एंव दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया। लाड़ली बहना सेना द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को राखी स्नेह स्वरूप भेंट की गई।
इन विकास एवं निर्माण कार्याे का हुआ भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 279.30 करोड़ रूपये की लागत वाली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना पवई.2 का भूमिपूजन, बहोरीबंद जलाशय की नहरों में रीसेक्शनिंग सीमेंट कांक्रीट लाइनिंग हेतु 13.28 करोड़ रूपये तथा स्लीमनाबाद में संयुक्त तहसील कार्यालय के भवन निर्माण हेतु 7.95 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन, रीठी में 12.63 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 6 ट्रेड़ आईटीआई, 60 सीटर बालक एवं 60 सीटर बालिका छात्रावास भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
मंच पर उपस्थित विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे, बीजेपी अध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मेहरा, महापौर प्रीति संजीव सूरी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, के.डी.ए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, रामचंद्र तिवारी, अर्पित अवस्थी, अश्विनी गौतम उपस्थित रहे।