शैक्षणिक टूर सागर यूनिवर्सिटी से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी , बस में सवार 10 से अधिक छात्र घायल
शैक्षणिक टूर सागर यूनिवर्सिटी से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी , बस में सवार 10 से अधिक छात्र घायल
कटनी ॥ पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस पलट जाने से बस में सवार सभी शैक्षणिक छात्र घायल हो गए हैं जिसमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं और कुछ को मामूली चोटें आई है जिन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया है । इस संबंध में जानकारी के अनुसार केरल के त्रिश्शूर जिले के छात्र शैक्षणिक टूर पर सागर यूनिवर्सिटी गए हुए थे. जहां से वापस लौटने के दौरान पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसा के दौरान बस मे लगभग 35 छात्र- छात्राएं सवार थे। जिनमे से 10 से अधिक छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल है घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय लाया गया है जहॉ पर सभी का उपचार जारी है । हादसा की जानकारी के बाद नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या मे पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंचकर संपूर्ण जानकारी ली । नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि केरल त्रिश्शूर जिले के कॉलेज के छात्र शैक्षणिक टूर पर सागर जिले की सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए थे। सागर से कटनी आने के दौरान पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव के छात्रों से भरी बस पलट गई। जिसमें करीब 10 से अधिक छात्र घायल हो गए। छात्रों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी ने बताया कि करीब 70 छात्र दो बसों में शैक्षणिक टूर पर आए हुए हैं। जिसमे से एक बस पलट गई है।