भूखे भटक रहे जिला सतना निवासी मंदबुद्धि व्यक्ति को कैमोर पुलिस ने वापस परिवार जन से मिलवाया
भूखे भटक रहे जिला सतना निवासी मंदबुद्धि व्यक्ति को कैमोर पुलिस ने वापस परिवार जन से मिलवाया
कटनी॥ पुलिस थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम खिरवा के ग्रामवासी श्याम बहादुर सिंह परिहार ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के घूमने फिरने की जानकारी थाना प्रभारी कैमोर निरीक्षक अरविंद जैन को दी। ग्राम वासियों की सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ भेजकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति को थाना बुलवाया गया जो पूछताछ पर अपने घर परिवार की संपूर्ण जानकारी नहीं दे पा रहा था जो कुछ अन्य बारिक प्रश्न पूछ कर जानकारी एकत्र की गई और अंततः जिला सतना के थाना रामनगर के थाना प्रभारी अशोक गौतम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर मंदबुद्धि व्यक्ति के परिवार जन को ढूंढ निकाला गया । कैमोर थाना क्षेत्र में दो दिन से भटक रहा मंदबुद्धि व्यक्ति संपन्न घर का रामदीन रजक पिता गंगाराम रजक उम्र करीब 50 साल निवासी रामनगर जिला सतना का होना पाया, जो विगत कुछ वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चलने के कारण तीन-चार दिन पहले घर से बिना बताए भटक कर कैमोर क्षेत्र में आ गए थे, जिसके पुत्र सत्येंद्र प्रसाद रजक द्वारा थाना कैमोर पहुंच अपने पिता को सकुशल प्राप्त किया गया । दो दिन तक उक्त मंदबुद्धि व्यक्ति के रहने एवं खाने की व्यवस्था टीआई कैमोर अरविंद जैन दौरा की गई । अपने पिता को सकुशल वापस पाकर परिवार जन ने कैमोर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।