मुख्यमंत्री की रीठीे मे कॉलेज खोलने की घोषणा हुई पूरी रीठी के शासकीय महाविद्यालय की कक्षायें शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में लगेंगीं,विधायक बहोरीबंद ने फर्नीचर हेतु दिए दो लाख रूपये

मुख्यमंत्री की रीठीे मे कॉलेज खोलने की घोषणा हुई पूरी
रीठी के शासकीय महाविद्यालय की कक्षायें शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में लगेंगीं,विधायक बहोरीबंद ने फर्नीचर हेतु दिए दो लाख रूपये


कटनी॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे की मांग पर रीठी मे महाविद्यालय खोलने की घोषणा पूरी हो गई है। विधायक श्री पांडे के प्रयासों से चालू शैक्षणिक सत्र से यहां रीठी मे शुरू हो रहे शासकीय महाविद्यालय की कक्षायें अस्थाई व्यवस्था के तहत शासकीय कन्या प्राथमिक शाला रीठी में संचालित होंगी। रीठी महाविद्यालय में फर्नीचर क्रय करने हेतु विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे ने विधायक विकास निधि से दो लाख रूपये प्रदान कर दिया है। रीठी महाविद्यालय मे एडमीशन के लिए वर्तमान में छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। जिला शिक्षा अधिकारी ने रीठी महाविद्यालय प्रारंभ करने अस्थाई रूप से कन्या प्राथमिक शाला रीठी का भवन प्रदान करने की सहमति प्रदान की है। वर्तमान में शाासकीय कन्या प्राथमिक शाला रीठी, सी.एम.राइज स्कूल में चयनित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी के कैम्पस में संचालित है और यह भवन रिक्त होने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदान की है। साथ ही शासकीय महाविद्यालय रीठी की कक्षायें यहॉं प्रारंभ करने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed