कलेक्टर ने नगर में चल रहे सीवरेज परियोजना का किया अकस्मिक निरीक्षण

सीवरेज कार्य गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने नगर के भ्रमण के दौरान नगर में चल रहे सीवरेज परियोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने इंदिरा चौक, बस स्टैंड सीवरेज लाइन, मुडऩा नदी में बन रहे पंपिंग स्टेशन तथा कोनी में बन रहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी से सीवरेज लाइन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि सीवरेज लाइन का कार्य गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा में पूर्ण हो।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि नगर में 228 किमी का सीवरेज नेटवर्क का कार्य होना है, जिसमे अभी तक 50 किमी तक का कार्य पूर्ण हो गया है और प्रतिदिन एजेंसी द्वारा 500 मीटर नेटवर्क डालने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए, जिससे कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी मनोज दुबे, नगर पालिका के धनंजय सिंह, एमपी डीसीसी के अधिकारी प्रियांश दुबे एवं नीरज पयासी, निर्माण एजेंसी के अधिकारी पी.सी. स्नेहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।