कलेक्टर ने अनियमितता बरतने वाले दो शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के विरूद्ध FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने अनियमितता बरतने वाले दो शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के विरूद्ध FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश

 

कटनी ॥ कलेक्टर ने बहोरीबंद क्षेत्र की दो शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं द्वारा गंभीर अनियमितता बरतने और अपयोजन करने पर FIR
दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिन दो शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उनमें शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंहुड़ी बाकल के विक्रेता रामनाथ पटेल और पटीराजा दुकान के विक्रेता गंगाराम पटेल शामिल हैं। इन दोनों दुकानदारोे की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पियुष शुक्ला द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर जांच किये जाने पर खाद्यान सामग्री का वितरण हितग्राहियों को नहीं कर खुर्द-बुर्द किये जाने का मामला पता चला। शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंहुड़ी (बाकल) में गेहूं 115.77 क्विंटल, चावल, 146.02 क्विंटल, नमक 11.59 क्विंटल और शक्कर 0.08 क्विंटल अपयोजित सामग्री पाई गई। जिनका कुल मूल्य 7 लाख 51 हजार 465 रूपये है। संबंधित विक्रेता रामनाथ पटेल से इस राशि की वसूली की जाएगी। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान पटीराजा की जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला को भौतिक सत्यापन में गेहूं 87.28 क्विंटल, चावल 270.031 क्विंटल, नमक 6.86 क्विंटल, शक्कर 0.29 क्विंटल और मूंग 5.36 क्विंटल कम पाई गई। इस सामग्री का अपयोजन विक्रेता गंगाराम पटेल द्वारा किया गया। जिसका मूल्य 9 लाख 94 हजार 429 रूपये है। जांच प्रतिवेदन के माध्यम से कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने तत्काल दोनो विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed