कलेक्टर ने किया नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण , गंदगी पर बरगवां शराब दुकान पर लगाया जुर्माना , सुलभ शौचालय की सफाई संतोषजनक न होने पर जताई नाराजगी
कलेक्टर ने किया नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण , गंदगी पर बरगवां शराब दुकान पर लगाया जुर्माना , सुलभ शौचालय की सफाई संतोषजनक न होने पर जताई नाराजगी
कटनी ॥ नगर निगम क्षेत्र का कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार की सुबह निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी और निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों को नगर की सफाई . व्यवस्था दुरूस्त रखने , गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए । सुबह नगर निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्री मिश्रा सबसे पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैदान पहुंचे , जहां पर खेल रहे बच्चों से सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली । साथ ही मैदान की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने , गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए । सुबह नगर निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्री मिश्रा सबसे पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैदान पहुंचे , जहां पर खेल रहे बच्चों से सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली । निगम के अधिकारियों को दिए सुलभ शौचालय की व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने क्षेत्रीय दरोगा व केयरटेकर पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए । हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निरीक्षण के बाद बरगवां पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने देशी शराब दुकान के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया । शराब दुकान के पास फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और मौके पर ही संचालक पर 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया । साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश प्रदान किए । कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ शराब दुकान के पीछे के खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया और खदान के आसपास की सफाई कराने के निर्देश दिए । साथ ही मुख्य मार्ग पर लगने वाली मछली की दुकानों के संबंध में जानकारी ली और गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए ।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने गाटरघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया और कॉलोनी व सुलभ काम्पलेक्स की सफाई व्यवस्था का मुआयना किया । स्थानीय नागरिकों से संवाद कर कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था , बस्ती में कचरा ले जाने वाली गाड़ियों के आने के समय के जानकारी ली । रहवासियों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया । गाटरघाट होते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा शिवनगर कॉलोनी पहुंचे , जहां पर हैंडपंप का पानी सड़क पर जमा होने पर पानी भर रहीं महिलाओं से पेयजल कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली । साथ ही अधिकारियों को स्थानीय जनों को पेयजल के लिए नल कनेक्शन प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए । शिवनगर में पेवर ब्लॉक लगाने व नाली निर्माण के कार्य का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया और स्थानीय जनों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निर्माण कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को प्रदान किए । बस्ती का भ्रमण करने के दौरान लोगों को नल कनेक्शन लेने व कोरोना संक्रमण से लिए मास्क के लिए प्रेरित किया | नगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ रिवर फ्रंट विकास कार्य को देखते हुए शिवनगर बस्ती के अंदर कटनी नदी के किनारों का भी निरीक्षण किया । नदी किनारे खाली पड़े ग्राउंड की सफाई कराने व पानी निकासी के लिए नाले का प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रदान किए । उन्होंने शिवनगर के साथ ही अमीरगंज स्थित कचरा प्लांट का भी निरीक्षण किया और सुपरवाइजर को कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए बूट , दस्ताने व मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए लैंडफिल एरिया के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति न पाए जाने पर कार्य को गति प्रदान करने व कचरे को शीघ्रता के साथ डिस्पोज करने के निर्देश प्रदान किए । इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे!