कलेक्टर ने खेतों में पहुंच कर लिया फसल क्षति का जायजा

कलेक्टर ने खेतों में पहुंच कर लिया फसल क्षति का जायजा


कटनी॥ कलेक्टर अवि प्रसाद ने बहोरीबंद स्थित कजरवारा एवं विकासखण्ड  रीठी के बकलेहटा ग्राम के कृषकों एवं गठित सर्वे दल के साथ पगडंडी के रास्ते चलकर किसानों के खेतों मे पहुंचकर असमय वृष्टि एवं ओला से प्रभावित फसलों का जायजा लिया । इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा ग्राम के सरपंच दिलीप बाजपेयी एवं सुनील कुशवाहा से अन्य किसानों की प्रभावित हुई फसलों के सबंध मे भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश एवं ओला से प्रभावित फसलों का सर्वे जिला प्रशासन द्वारा राजस्व, कृषि विभाग तथा पंचायत व उद्यनिकी विभाग के अधिकारी -कर्मचारियों का संयुक्त दल करेगा। जिले के हर प्रभावित गांव और खेत का सर्वे कराया जायेगा। कलेक्टर ने प्रत्येक पात्र किसानों की फसलों का तीन दिवस में सर्वे कराकर पंचनामा तैयार करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित फसलों का सर्वे कराया जाकर नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी नियमानुसार दिलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को प्रभावित गांवों का दौरा कर फसलों में हुई क्षति का वास्तविक आंकलन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पूर्वी तिवारी और क्षमा सराफ, अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी तथा ग्राम कजरवारा के सरपंच दिलीप बाजपेयी और बकलेहटा सरपंच सुनील कुशवाहा, कृषक भगवानदास केसरी, अवतार सिंह, रामदास, विनोद, हरिशंकर सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर अधीक्षक भू-अभिलेख श्री तिवारी ने रीठी के चरगवां का भी मौका मुआयना कर क्षति ग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया और कलेक्टर के निर्देश पर यहां के लिए सर्वे दल गठित करने आवश्यक कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed