जिले में सडक़ों की हालत जर्जर, कराएं मरम्मत: सांसद 

अधिकारी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन में लें जन-प्रतिनिधियों का सहयोग

(सोनू खान+ 94251 82589)
शहडोल। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई  जा रही सभी योजनाएं महत्वाकांक्षी है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। योजना के अंतर्गत हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं जिससे आम नागरिकों को त्वरित सुविधाएं सुलभ हो सकें। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण कराने  के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
शीघ्र हो सडक़ों की मरम्मत
बैठक में उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना, अमृत सरोवरों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे जन-कल्याणकारी कार्यों के क्रियान्वयन तथा प्रभावशीलता की निगरानी में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए। बैठक में सांसद को जिले के समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों ने अवगत कराया कि शहडोल जिले के समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों में सडक़ों की स्थिति बहुत ही जर्जर है, यहां आने-जाने में लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा कई बार लोग नगरपालिका कार्यालय आकर रोड़ की मांग करते हैं। जिस पर सांसद ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को शीघ्र खराब सडक़ो के मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए तथा बैठक में बुढार एवं अंतरा, बटूरा से खमरौध, पटासी पहुंच मार्ग को भी सुगम बनाने के निर्देश दिए।
कार्यों को समय के साथ गुणवत्तापूर्ण करें
बैठक में सांसद ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी गांव एवं मजरे टोले विद्युतविहीन न रहे। सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों तथा मजरे टोलो में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों के द्वारा ट्रांसफार्मर बिगडऩे की शिकायत भी आ रही है, इसका भी ध्यान रखें कि वर्षा ऋतु में अगर कहीं ट्रांसफार्मर बिगड़ जाता है तो उसकी मरम्मत शीघ्रता से  कराई जाए।  बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किये जायें। कार्यों में विलम्ब या हीला हवाली पाये जानेे पर संबंधित निर्माण एजेंसी के विरूद्व कार्यवाही की जाए। मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान हो।
समय पर हो भुगतान
सासंद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा में सृजित मानव दिवसों की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ तथा उनका भुगतान समय पर हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो सडक़ निर्माण के कार्य प्रारंभ है, उन्हें अधूरा न छोड़ा जाए। सूखे क्षेत्रों में वर्षा का जल सहेजने के उद्देश्य से तालाबों के निर्माण को प्राथमिकता पर लिया जाए। जन-कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में जन-भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना होगा।
स्वास्थ्य सुविधाएं करें बेहतर
बैठक में सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के दूरस्थ ग्राम झींकबिजुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पदस्थ नहीं है, यह जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में पदस्थ चिकित्सक को सप्ताह में 2 दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकबिजुरी में अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सांसद ने जिले की स्वास्थ्य स्थिति की भी समीक्षा की तथा उसे बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद ने आयुष्मान कार्ड योजना, महिला बाल विकास द्वारा संचालित योजनाओं, सीएम राइस स्कूल संचालन आदि अन्य विषयो की भी समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed