कुल्हाड़ी से हमला कर की वृद्ध पिता की बेटी ने हत्या,पूरा मामला कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना का
कुल्हाड़ी से हमला कर की वृद्ध पिता की बेटी ने हत्या,पूरा मामला कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना का
कटनी ॥ जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मवई में एक बेटी ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। पुलिस के अनुसार किशोरी ने अपने पिता को इसलिए मार डाला क्योंकि उन्होंने उसे डाट फटकार दिया था। पुलिस ने बताया कि गांव के सरपंच के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की गांव में रहने वाले रामवरन उर्फ रम्मू तिवारी मृत अवस्था में अपने घर पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। जांच उपरांत उसका शक उसकी बेटी पर गहराया और पूंछतांछ करने पर सारी असलियत सामने आ गई। बेटी के द्वारा अपने पिता की हत्या करने की वजह महज पिता की डांट फटकार बताई गई है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मवई में 21 मार्च को मवई गांव के सरपंच आशीष परौहा ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले रामवरन उर्फ रम्मू तिवारी मृत अवस्था में अपने घर पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को परीक्षण के लिए भेजा। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज करते हुए जांच शुरु की है। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी प्रप्त हुई कि मृतक की बेटी जिद्दी व गुस्सैल है। पहले भी वह पिता और ससुराल वालों के साथ मारपीट कर चुकी है। जिसके कारण पुलिस को मृतक की बेटी पर संदेह हुआ पुलिस ने मृतक की बेटी से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक की बेटी ने बताया कि पिता की डांट फटकार से नाराज होकर गुस्से में उसने कमरे में रखे कुल्हाड़ी से चेहरे पर हमला कर दिया!