शहडोल। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी घटक संघों के अध्यक्षों से चर्चा कर हर रविवार साप्ताहिक अवकाश के रूप में नगर के समस्त प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद रखने का निर्णय लिया है। मीडिया प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, महामंत्री प्रकाश ओचानी, उपाध्यक्ष मनोज सराफ, राजेश गुप्ता, जसवीर सिंह, गोपाल सराफ, किशन सनपाल, अज़ीम खान, लखन पाण्डेय, सैलेश ताम्रकार, सुनील गुप्ता, सुरेश जेठानी, प्रदीप गुप्ता , देवेंद्र ठारवानी, अमित गुप्ता (बंटी), ऋतुराज गुप्ता, राजेश सोनी, राजेंद्र गुप्ता (सोहागपुर), अजय रोहरा, राजू जैन, नरेश जैन, प्रवीण गुप्ता, पवन खड़ेलिया एवं कई अन्य व्यापारी बंधुओं से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं शहर में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर शहर के व्यापारी पवन खंडेलिया ने बाजार बंद के साथ ही सामाजिक दूरी और एहतियात बरतने की नागरिकों से अपील की है।