जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में लगी आग से अस्पताल में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुचा, टली बड़ी अनहोनी
जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में लगी आग से अस्पताल में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुचा, टली बड़ी अनहोनी
कटनी। कटनी जिला अस्पताल के महिला प्रसूति वार्ड में सोमवार रात लगभग 10 बजे एकाएक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । जिला अस्पताल परिसर में बने तीन मंजिला नवीन भवन मे बने मातृ व शिशु परिचर्या परिसर मे ही महिला प्रसूति वार्ड है। खबर मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, सीएसपी विजय प्रताप सिंह व अन्य प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचा, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय मे पदस्थ कर्मचारी दुर्गावति पटेल और सुरक्षा कर्मी मनीष रजक के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए वार्ड मे लगा अग्निसमक का उपयोग कर आग का बुझाने का प्रयास किया गया । आग लगने से वार्ड में धुंआ फैल गया महिलाओं का दम घुटने लगा। यहां मरीज तथा उनके परिजनों में हडकंप मच गया। आग लगने से भर्ती प्रसूता ओर नवजात को लेकर परिजन बाहर भागे। जानकारी लगने पर विधायक संदीप जायसवाल , जिला कलेक्टर अविप्रसाद , पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचें । जिला चिकित्सालय के मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी द्वय ने पूरा वार्ड देखा। प्रथम दृष्टया शाटसर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। वही इस संबंद्ध मे कलेक्टर अवि प्रसाद ने आग लगने की घटना की फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाने की बात कही जिसके बाद ही आग लगने की वास्तविक करणों का पता चल सकेगा। बहरहाल इस घटना मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है । सभी मरीज सुरक्षित है ।