घर-घर जाकर ई-के.वायॅ.सी का कार्य पूर्ण करेगी गठित दल, लाडली बहना योजना के ई-के.वायॅ.सी काउंटर का निगमाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
घर-घर जाकर ई-के.वायॅ.सी का कार्य पूर्ण करेगी गठित दल, लाडली बहना योजना के ई-के.वायॅ.सी काउंटर का निगमाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
कटनी॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाडली बहना योजना प्रारंभ करनें का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। ऐसी महिलाएं जो गरीब हो, असहाय हो या फिर जीवन यापन बहुत मुश्किल से कर रही हो, ऐसी महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि देकर उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। जिससे महिलाएं समाज में एक सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सकेंगी। इसी योजना के उदेश्य की पूर्ति के लिए चलाए जा रहे नगर निगम कटनी के समग्र केन्द्र में लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करनें हेतु अधिक संख्या में महिलाओं की भीड देखकर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा समग्र केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त कर व्यवस्ता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए । इस संबंद्ध में जानकारी अनुसार समग्र आई.डी. से आधार लिंक(ई-के.वायॅ.सी) का कार्य सर्वर डाउन होने से प्रक्रिया में विलंब हो रहा है । जिससे ई-के.वायॅ.सी हेतु आने वाले हितग्राहियों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है । उपरोक्त कठिनाई के संबंध में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर उपस्थित काउंटर की कम संख्या को बढानें के साथ ही हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था ,पेयजल व्यवस्था कराई जाने की बात कही । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि शहर के नागरिको को सुविधा हेतु ई-के.वायॅ.सी का कार्य नगरपालिक निगम कटनी के जोन कार्यालय माधवनगर उप कार्यालय,टी.सी.बजान,बस स्टैंड आडिटोरियम,दुर्गा चौक खिरहनी में भी किया जा रहा है साथ ही उक्त कार्य हेतु दल गठित कर दिया गया है जो घर-घर जाकर ई-के.वायॅ.सी का कार्य पूर्ण करेगें ।