पुलिस क्वार्टर में प्रधान आरक्षक नें फांसी पर लटक की की ख़ुदकुशी, पुलिस कर रही पूरे मामलें की जाँच

पुलिस क्वार्टर में प्रधान आरक्षक नें फांसी पर लटक की की ख़ुदकुशी, पुलिस कर रही पूरे मामलें की जाँच
कटनी॥ कुठला थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक नें पुलिस क्र्वाटर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला का समाप्त कर लिया। जानकारी लगने पर घटना स्थल पर एसडीओ मोनिका तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर पंचनामा करवाई कर शव कों अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया। वही परिजनों और शव परीक्षण रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा की आखिर कर प्रधान आरक्षक नें किन करणों और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठा कर अपनी जीवन आहलीला कों पूर्ण समाप्त कर लिया । इस संबंद्ध में जानकारी के अनुसार कुठला थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ सतेन्द्र शुक्ला का शव उमरियापान थाना क्षेत्र में बने पुलिस क्र्वाटर में
फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परीक्षण के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र शुक्ला कुठला थाने में प्रधान आरक्षक के पद पदस्थ थे। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को माधवनगर क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां भेजा था। जिसके बाद वो कुठला थाने में ड्यूटी करने चले गए। ड्यूटी के बाद सत्येन्द्र शुक्ला उमरियापान स्थित अपने क्र्वाटर चले गए। रविवार को जब उनका परिवार माधवनगर से उमारियापान पहुंचा तो घर के अंदर दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की से उनका शव लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पुलिस कों दी गई । मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।