सदस्यता सत्यापन के दौरान गूंजेगा भ्रष्टाचार का मुद्दा

धनपुरी। सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दामिनी भूमिगत खदान में कुछ दिनों पूर्व व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार
करते हुए अपात्र कर्मचारियों की पदोन्नति कर दी गई थी जैसे ही पदोन्नति सूची सार्वजनिक हुई थी मेहनत एवं
ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारियों में आक्रोश की लहर छा गई थी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के
अनुसार पदोन्नति देने के एवज में अपात्र कर्मचारियों से लाखों का वारा न्यारा किया गया था, जिसकी वजह से नियम
कानून को दरकिनार करते हुए अपात्र लोगों का प्रमोशन कर दिया गया था। सोहागपुर क्षेत्र में 16 अगस्त से 26
अगस्त तक श्रमिक संगठनों का सदस्यता सत्यापन होना है, इस बार कर्मचारी श्रमिक संगठन के नेताओं के खिलाफ
मोर्चा खोलने वाले हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोशन में किए गए भ्रष्टाचार का मुद्दा सदस्यता सत्यापन के दौरान भी गूंजने
वाला है क्योंकि मेहनत एवं इमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी प्रमोशन में किए गए भ्रष्टाचार की वजह से काफी
नाराज हैं, सदस्यता सत्यापन के दौरान वह श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों से काफी सवाल जवाब करने वाले हैं
क्योंकि पदोन्नति में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर लगभग सभी श्रमिक संगठन के नेता अपने अपने मुंह पर ताला
लगा चुके है, ऐसे में कर्मचारियों में नेताओं के प्रति भी काफी नाराजगी देखने एवं सुनने को मिल रही है, अधिकांश
श्रमिक सदस्यता सत्यापन को लेकर चर्चा करते हैं कि इस बार तो मैं नोटा में वोट दे दूंगा, लेकिन किसी भी यूनियन
को अपना समर्थन नहीं दूंगा, क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पर्दे के पीछे सब एक
हैं। प्रमोशन पाने के लिए लंबी राशि खर्च करने वाले कर्मचारी भी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि अभी तक उन्हें प्रमोशन का
इंडिविजिबल लेटर नहीं हासिल हुआ है अब देखना यह है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कभी होती है तो दोषियों के
ऊपर क्या कार्यवाही होती है।