मंत्री और जिलाध्यक्ष के पीछे-पीछे गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचा जमीन दलाल

0

मंत्री और जिलाध्यक्ष के पीछे-पीछे गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचा जमीन दलाल

भाजपा का पदाधिकारी बन, पुलिस और प्रशासन को कर रहा गुमराह

गरीबो का कल्याण करने वाली भाजपा की छवि खराब करने में तुला है दलाल राजा तिवारी

 कलेक्ट्रेट सभागार में गृह प्रवेश कार्यक्रम का लाइव प्रसारण में मौजूद मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के साथ जमीन दलाल राजा तिवारी भी था। जहां पीएम आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गरीबो को जमीन व मकान देने का कार्य किया जा रहा है, वही इनके वर्चुअल सभा में एक ऐसा व्यक्ति भी था, जो लोगो का जमीन और आवास छीन कर बैठा है और भाजपा ने पदाधिकारी के रूप में नवाजा हुआ है।

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास‘ स्लोगन लिखती है, शायद यह भूल गई कि दलालो और बेईमानों को साथ लेकर चलने का वादा नही किया है। या फिर यूं कहें कि ईमानदारो की पार्टी कही जाने वाली भाजपा को अब दलालो और बेईमानों की जरूरत पड रही है। सवाल यह खडा होता है कि यदि ऐसा नही है तो फिर थाने में शिकायतों के बाद भी कार्यवाही न होना तथा मंत्री और जिलाध्यक्ष के पीछे शरनागणत होना इस बात का संदेह पैदा कर रही है कि पार्टी को अब किसी भी तरह से अपना वर्चस्व बनाने के लिए ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जो व्यक्ति आम लोगों का पैसा मारने का काम करता हो, दलाली के माध्यम से ठगी का काम करता हो, असहाय व गरीबो का शोषण करता हो, इसके बाद भी पार्टी के उमदा पद में पदाधिकारी हो, तो क्या पार्टी को ऐसे व्यक्ति दिखाई नही देता, जिसका सामाजिक व व्यक्तिगत छवि धूमिल तो है ही अब वह पार्टी की छवि भी धूमिल करने में लगा हुआ है। शायद इसी काले कारनामों के पैसे से पार्टी के गतिविधियों का संचालन होता हो तभी तो ऐसे व्यक्ति की पार्टी में जरूरत आ पडी है।

कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद था राजा दलाल

भाजपा का दामन थाम कर जमीन की दलाली करने वाला राजा तिवारी पिता सालिकराम तिवारी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी का संरक्षण प्राप्त है तभी तो खुलेआम कार्यक्रमों में शामिल होता है और तो और कलेक्ट्रेट जैसे सभागार में बैठकर अपने कारनामों को छिपाने के लिए नेता बनने का दिखावा कर रहा है। जहां मंत्री बिसाहूलाल सिंह कह रहे है कि जिले का विकास ही मेरी प्राथमिकता है, गरीबो की मदद करना मेरा लक्ष्य है, बेईमानों को जेल पहुंचाना मेरा संकल्प है, इसके बाद भी जिले का सबसे बडा जमीन दलाल राजा तिवारी इनके नाक के नीचे चना चबा रहा है।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुआ शामिल

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सबका आवास सबका विकास के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2023 को मेला ग्राउंड ग्वालियर से प्रदेश के 2 लाख 21 हजार पक्के आवासो मे कर्टन रेजर द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी मौजूद रहे। जिला स्तर पर अनूपपुर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, जहां कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहू लाल सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा मौजूद थे, इसी कार्यक्रम में भाजपा का दागदार पदाधिकारी जमीन दलाल राजा तिवारी भी मौजूद था, जिसको भाजपा ने मंडल उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है, जिसने कई लोगों का लाखों रूपए हडप कर अपने कारोबार को अंजाम दे रहा है, तब जाकर आज इस कुर्सी में विराजमान है और इसे संरक्षण देने में भारतीय जनता पार्टी बखूबी काम कर रही है।

ये है राजा दलाल का कारनामा

विगत दिनों कोतवाली में शिकायत करते हुए बल्देव पाल ने बताया कि दलाल राजा तिवारी द्वारा मुझे झांसे में लेकर मेरी निजी भूमि की इकरारनामा कर के तय सुदा राशि के अनुसार भुगतान नही किया, बल्कि उक्त इकरारनामा के वितपरीत जाकर मेरी भूमि को खुर्द-बुर्द कर दिया और बकाया राशि लगभग 30 लाख रूपए देने से हडप लिया। वही हरिनाथ पटेल निवासी दुलहरा को सीएमएचओ के सामने विवादित जमीन दिखाकर 10 लाख रूपए बतौर बयाना लेकर डकार गया, जिसके वजह से पीडित आज भी मानसिक तनाव से जूझ रहा है। बता दें कि नगरपालिका के वार्ड नंबर-2 निवासी बिसमिल्ला मंशूरी पति जहूर खान के साथ भी छल करते हुए एनएच-43 में 6 डिसमिल जमीन जिसको भू-स्वामी ने 4 डिसमिल की रजिस्ट्री अपने किसी परिचय के व्यक्ति को कर दिया था, शेष 2 डिसमिल की जमीन की बात दलाल राजा से हुई, जिसको राजा दलाल ने पुन: 6 डिसमिल की रजिस्ट्री अपने खास व्यक्ति को करा दिया और भूमि स्वामी को कटघरे में खडा कर दिया। ऐसे कई काले कारनामें जमीन दलाल राजा तिवारी द्वारा किया गया है, जिसका राज खुलना अभी बाकी है।

इनका कहना है

इसके गतिविधियों की जानकारी जिलाध्यक्ष तक आई है, किंतु चुनावी व्यस्तता के कारण कार्यवाही में विलंब हो रही है।

राजेश ङ्क्षसह, मीडिया प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर

*********************************

नगरपालिका के कार्यक्रम में आने के लिए कार्यकर्ताओं को वाट्अप समूह के माध्यम से संदेश दिया गया था, कलेक्ट्रेट के सभागार में मैने किसी को नही बुलाया है, वह कैसे आया, इसकी जानकारी नही है, रही बात कार्यवाही करने की तो मैने जिलाध्यक्ष को अवगत करा दिया है।

शिवरतन वर्मा, मंडल अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर

*******************************

गृह प्रवेश के वर्चुअल कार्यक्रम में हमारे द्वारा नही बुलाया गया था, मंडल के अनुसार कार्यक्रम तय हुआ था।

रामदास पुरी, जिलाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर

********************

Leave a Reply

Your email address will not be published.