गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल संपन्न

उमरिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। परेड में भाग लेने वाले दलों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया एवं कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।