MPBudget2023 में “कटनी” को दी गई सौगातें पर विधायक ने मुख्यमंत्री का किया आभार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है लाड़ली बहना योजना-मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल

MPBudget2023 में “कटनी” को दी गई सौगातें पर विधायक ने मुख्यमंत्री का किया आभार
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है लाड़ली बहना योजना-मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल

कटनी ॥ MPBudget2023 में “कटनी” को दी गई सौगातें के लिए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल एवं बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे नें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है । विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बनाई गई लाड़ली बहना योजना लागू की जा रही है। इससे पात्र बहनों के खाते में हर महिने एक हजार रूपये की राशि जमा होगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हर स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाएगी। श्री जयसवाल ने कहा कि अगर बहनें, महिलाएँ सशक्त होंगी तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा और प्रदेश सशक्त होगा तो देश भी सशक्त होगा। बिना आधी आबादी के सशक्तिकरण के देश मजबूत नहीं हो सकता। इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रेरणदायी नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सर्वस्पर्शी एवम सर्व हितेषी बजट में कटनी के प्रस्तावित विकास कार्य को भी स्थान दिया गया है जिसमें कटनी शहडोल NH 78 मार्ग से जोड़ने हेतु रिंग रोड लंबाई 17.60 किलोमीटर लागत 35.20 करोड़, कटनी में हवाई पट्टी का निर्माण लंबाई 2.20 किलोमीटर लागत 20.70 करोड़ रुपये, तीनों स्टेशनों को जोड़ने हेतु कटनी साउथ स्टेशन के पास मंगल नगर झर्रा टिकुरिया एवं गायत्री नगर से सिविल लाइन को जोड़ने वाले ROB निर्माण हेतु सर्वेक्षण कार्य, घटखिरवा में स्टॉपडेम लागत 1.54 करोड़, बहोरीबंद उद्ववहन सिंचाई योजना से कटनी के 5 गांवों को लाभ , इसके अतिरिक्त पवई फेस टू योजना के अंतर्गत कटनी के 50 गांव को नल जल योजना का लाभ मिलेगा,योजना स्वीकृत हो चुकी है और इसके टेंडर भी हो गए हैं । मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार का इस प्रस्तावित जन हितैषी बजट के लिए आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed