जिलाचिकित्सालय में उपस्थिति नर्सों नें आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया याद

जिलाचिकित्सालय में उपस्थिति नर्सों नें आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया याद

कटनी । आधुनिक नर्सिग की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिन नर्सेज डे के रूप में गुरुवार को मनाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद नर्सों के द्वारा सादगी के कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण करके कैंडल जलाकर उन्हें याद किया। इस मौके पर नर्सेज ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सिग को आधुनिक रूप दिया था। संक्रामक रोगों का डेटा जुटाना इन्ही की पहल है। मेडिकल स्टाफ यानी डॉक्टर, नर्स इत्यादी को अक्सर भगवान की संज्ञा दी जाती है क्योंकि धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल उनमें ही मौजूद है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई यानी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाता है। सभी नर्सों नें केंडल जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.