शराब माफिया के परिजनों ने किया जानलेवा हमला@आबकारी निरीक्षक सहित आरक्षक गम्भीर रुप से घायल
(सोनू खान)
शहडोल। ब्यौहारी में शराब माफिया ने आबकारी पुलिस पर जानलेवा हमला किया है जिसमे एक निरीक्षक सहित एक आरक्षक घायल हो गये है, अबैध शराब बेंचने की शिकायत पर आबकारी पुलिस ने नगरीय क्षेत्र के बार्ड क्र.5 भोगिया में हाथभट्टी मदिरा कच्ची शराब बनाकर बेंचने बाले बबलू पटेल के घर दबिश देकर करीब 65 लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त कर आबकारी पुलिस आरोपी को पकड़ आगे की कार्यवाही कर रही थी, तभी कुछ लोग अचानक हमला कर पत्थर चलाने लगे जो आबकरी निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी,व आरक्षक योगेन्द्र जायसवाल के सर पर लगा। दोनो के सर पर वजनदार पत्थर लगने से गहरी चोंट आई जहां कई टांके लगाये गये तथा बोलेरो वाहन में भी तोडफोड कर उसे छतिग्रस्त कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार 2 बजे के करीब मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी विभाग का अमला बोलेरो वाहन से दबिश देने बबलूपटेल के घर पंहुचा। जहां मौके से हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब करीबन 65 लीटर को जप्त कर मौके में मिले। आरोपी से पूंछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही थी। कि अचानक राजू पटेल पिता रामकेश पटेल, रामबाई पत्नी रामकेश पटेल, व बबलूपटेल सहित अन्य लोगों ने लाडी डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमे आबकारी विभाग के निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी व योगेन्द्र जायसवाल गम्भीर रुप से घायल हो जिन्हे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज जारी है।
इनका कहना है…
आरोपियों पर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मो.समीर
थाना प्रभारी ब्यौहारी