जिले में कक्षा 12 वीं का 52.93 एवं दसवीं 68.92 प्रतिशत रहा परिणाम

आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें शहडोल जिले में कक्षा दसवीं के परीक्षा
परिणामों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कक्षा बारहवीं का परिणाम निराशाजनक रहा है। जिले में कक्षा दसवीं की
प्रदेश मेरिट में 4 बच्चों के नाम दर्ज हुए हैं, जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ज्ञानोदय स्कूल के छात्र
आशीष सोनी ने सातवां, ब्यौहारी के भारतीयम स्कूल की छात्रा पारुल सिंह पटेल दसवें स्थान पर एवं कुमारी रिया का
सिंह बघेल विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल नौवां स्थान तथा बुढार के ज्ञान निकेतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र
आदित्य गुप्ता ने भी प्रदेश की सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। जिले का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 68.
92 एवं 12वीं कक्षा का 52.93 प्रतिशत रहा है।
विद्यालय में अव्वल रहे आशुतोष
भा
रत माता हॉयर सेकेण्ड्री विद्यालय के कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत आशुतोष मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर
विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया, वहीं भारत माता विद्यालय के 10 वीं की परीक्षा में शिवा सिंह 94 प्रतिशत,
दुर्गेश पनिका 91 प्रतिशत, विवेक तिरकी 90 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, कक्षा 12
वीं एवं 10 वी के लगभग दो दर्जन बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है, विद्यालय के प्रिंसिपल किशोर कुमार
श्रीवास्तव, वाईस प्रिंसिपल उत्तम प्रसाद वर्मा, शिक्षक मुकेश कुमार सेन, व्याख्याता हिमांशी श्रीवास्तव, अजय
पाण्डेय सहित अन्य विद्यालय के स्टॉफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।