अवैधानिक है नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की हड़ताल

खेल में बिता दिया नर्साें ने समय
शहडोल। नर्सों की हड़ताल का छठवां दिन गीत, संगीत, भजन और खेल में बीत गया, वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नर्सिंग ऑफिसर को पत्र लिखकर कहा कि नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल के कारण सावर्जनिक चिकित्सालयों पर प्रभाव पड़ा है तथा लेाक व्यवस्था के संचालन में इससे बाधा पहुंचती है, नर्सिंग स्टॉफ द्वारा की जा रही हड़ताल लोकहित के विरूद्ध है, नर्सिंग स्टॉफ द्वारा की जा रही हड़ताल को अवैधानिक घोषित किया जाता है। पत्र में अपर सचिव ने लेख किया कि चिकित्सालय की अतिआवश्यक सेवाएं एवं मरीजों के हित में आप उक्त सामूहिक अवकाश एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए समस्त संबंधितों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें, निर्देशों का पालन नहीं करने की स्थिति में हड़ताली नर्सिंग स्टॉफ एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।
सरकार का जताया विरोध
शनिवार को नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने मेडिकल कालेज की नर्सों ने कालेज परिसर में पंडाल लगाकर भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ किया तो, वहीं जिला अस्पताल की नर्सों ने अपने-अपने मोबाइल पर गेम खेलकर अपना समय बिताया। उल्लेखनीय है कि इनकी यह हड़ताल 10 जुलाई से चल रही है और अब तक अलग-अलग दिन विभिन्न तरीकों से इनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई गई और सरकार का विरोध जताया गया, लेकिन शासन ने हड़ताल को अवैधानिक घोषित कर दिया है।
मुखिया को सद्बुद्धि करें प्रदान
मेडिकल कालेज परिसर में हड़ताल के छठवें दिन नर्सेज एसोसिएशन की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कीर्तन किया गया। जिला अध्यक्ष नर्सेज एसोसिएशन मेरिना दास का कहना था कि आज शनिवार का दिन हैं और यह दिन प्रभु श्रीहनुमान जी का दिन माना जाता है, इसलिए हमने पंडाल लगाकर मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है, ताकि प्रभु हनुमान जी प्रदेश सरकार के मुखिया को सदबुद्धि प्रदान करें ताकि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारी मांगें जो उचित हैं, उनको पूरा कराने की पहल करें।
शांत बैठकर किया विरोध
कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भी हड़ताल चल रही है। यहं पर नर्सों ने शनिवार को शांत बैठकर अपना विरोध जताया। धरना स्थल पर नर्सों ने अपने मोबाइल पर गेम खेलकर समय बिताया। यहां धरना स्थल पर संगठन की ओर से रोड्रिक कुलदीप सिस्टर अगुवाई कर रही हैं। इनके साथ शैजला अलवर्ट, नीरजा शर्मा, जोन जोसेफ, नीलू साहू, अनामिका तिवारी, भारती सिंह, उषा पटेल, सीमा बानो, सरोजनी करायत,सरोज सिंह, श्वेता पांडेय सहित तकरीबन 120 नर्सों ने धरना दिया।