पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी, बेहतर टर्न आउट पर पुलिस कर्मियों को ईनाम खराब पर चेतावनी

पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी, बेहतर टर्न आउट पर पुलिस कर्मियों को ईनाम खराब पर चेतावनी

कटनी ॥ पुलिस लाईन कटनी परेड ग्राउंड में शुक्रवार को जनरल परेड आयोजित की गई, जिसमें प्रातः 07 बजे पुलिस कप्तान के द्वारा जनरल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवानों के टर्न आऊट चेक कर अच्छे टर्न आऊट वाले अधिकारी, कर्मचारियों को ईनाम दिया गया । साथ ही टर्न आउट खराब होने से पर चेतावनी दी गई । बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 शासकीय वाहनो का निरीक्षण किया गया जिसमें टुल्स किट , बलवा ड्रिल सामग्री , ड्रायवर डायरी , लॉग बुक , लाईट , ईंटीगेटर , सायरन , हार्न, सार्च लाईट , मल्टीकलर लाईट , सुरक्षा जाली एवं वाहनो के मेंटेनस के स्तर की जॉच की गई । साथ ही वाहन चालको को टायर रोटेशन के संबंध में हिदायत दी गई ।अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित आवासीय परिसर में जाकर पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो के परिजानो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, समस्याएं पूछी तथा समस्याओं के निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.