टेस्ट ड्राइव के बहाने लग्जरी कार ले भागा ठग

बुढ़ार पुलिस की सक्रियता से बरामद हुई कार
आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनपुरी मार्ग पर स्थित पुरानी गाडिय़ों के क्रेता-विक्रेता जावेद अंसारी से कथित अमितेष
दुबे नामक युवक सेकेंड हैंड टीयूवी-300 कार लेने की बात कहते हुए कार की टेस्ट ड्राइव करने की बात कही, जिस पर
विक्रेता कार को टेस्ट ड्राइव पर बुढ़ार के रेस्ट हाउस के पास ले गए, जंहा क्रेता अमितेश ने विक्रेता जावेद को कार से
उसके टेस्ट ड्राइव की मोबाइल पर वीडियो बनाने के लिए कहकर उतार दिया और कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर
निकल पड़ा और देखते ही देखते वह रफू चक्कर हो गया। इस दौरान जावेद उसके टेस्ट ड्राइव की वीडियो ही बनाता
रहा, जब कुछ समय बीत गया और अमितेश वापस नहीं लौटा तो, जावेद ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया।
मोबाइल बंद होने पर उसे शंका हुई और मामले की शिकायत बुढ़ार थाने में की। बुढ़ार थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने
इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए चंद घण्टो में कार को बरामद कर उनके हवाले कर दिया। कार मिल जाने के बाद
उक्त युवक कोई शिकायत नही करने व अपनी शिकायत वापस ले ली, तो एक बार फिर बुढ़ार पुलिस की सक्रियता से
लग्जरी कार चोरी होने से बच गई। वहीं इस मामले में बुढार थाना प्राभारी का रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है एक कार
टेस्ट ड्राइव के नाम पर एक युवक लेकर भाग गया था, जिसे श्रीवास्तव मोड़ के पास से कार बरामद कर वाहन मालिक
को सौप दिया गया है। उक्त युवक के खिलाफ प्रतिबंधनात्मक कार्यवाही की गई है।