कुपोषण से जंग में ब्यौहारी का ग्राम सूखा है तैयार,बनी रणनिति

www.halehulchal.com@9826550631
शहडोल। ग्रामस्तरीय पोषण प्रबंधन रणनीति के तहत कार्ययोजना का निर्माण कर परियोजना ब्यौहारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हारी के ग्राम सूखा में बीते दिनों पोषण अभियान अंतर्गत ग्राम स्तरीय आयोजन किया गया जिसमे सरपंच सहित अन्य ग्रामजनों के समक्ष चर्चा व विचार विमर्श कर आगामी वर्ष2020- 21 के लिए पोषण प्रबंधन लक्ष्य निर्धारित कर कार्ययोजना की रणनीति तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी पंचायत भवन में चस्पाकर आमजन को कुपोषण के संबंधित जानकारी दी गई जिसमें परियोजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा के दिशा निर्देश में परियोजना ब्यौहारी के सभी ग्रामों की कार्य योजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेक्टर पर्यवेक्षक के सहयोग एवं निगरानी में पूर्ण कराई गई ।
बताया पोषण मटके का महत्व
कुपोषण से जंग जीतने के लिए सुपोषण का संग रखना भी जरूरी है 1 सितंबर से 30 सितंबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लाडोकर एवं परियोजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम सूखा में पोषण मटकी का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पोषण मटके के महत्व पर ग्राम जनों को जानकारी दी गई मटकी की समक्ष लोगों द्वारा गरीब कुपोषित बच्चों के लिए खाद सामग्री अनाज फल सब्जियों को भेजकर स्वरूप कुपोषित बच्चों के लिए एकत्रित किया जाएगा ताकि प्रत्येक गांव को कुपोषण मुक्त कराया जा सके।यह कार्यक्रम सरपंच प्रताप सिंह सेक्टर 16 रोशनी पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निधि श्रीवास्तव श्रीमती आशा सिंह श्रीमती शुभम सिंह व ग्राम जन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न कििििि।