मेरे तरकश में कई तीर है जो चुनाव तक छोडूंगा उनकी तरकश में एक तीर -जीतू पटवारी कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे कटनी भाजपा प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना कहा 50% कमीशन का तंत्र चल रहा जो तथ्यों.कागजों और आकड़ों से है
मेरे तरकश में कई तीर है जो चुनाव तक छोडूंगा उनकी तरकश में एक तीर -जीतू पटवारी
कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे कटनी भाजपा प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना कहा 50% कमीशन का तंत्र चल रहा जो तथ्यों.कागजों और आकड़ों से है
कटनी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता जीतू पटवारी गुरुवार को अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कटनी एक ऐसा जिला है जिसको भारतीय जनता पार्टी हमेशा काटती है 20 सालों से बीजेपी की सरकार है, ऐसा एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ जो कटनी के विकास के लिए मील पत्थर साबित हो। जिले में 3 विधायक हैं सांसद बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हैं भाजपा के प्रमुख नेता है अंतिम समय उनका लोकसभा कार्यकाल का चल रहा है लेकिन एक भी उल्लेख कार्य उनके खाते नें नही जाता । वर्तमान शिवराज सिंह की सरकार एक ऐसी सरकार है जो कि रिजर्व बैंक का कर्जा ना दे पाने के कारण मध्य प्रदेश सरकार की 10000 हजार करोड़ कीमत की जमीन बचा नहीं पाए और सिर्फ 3 हजार करोड़ के लिए वाह जप्त हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 सालों से प्रदेश में राज कर रहे हैं, लेकिन इन 20 सालों में ना तो उन्हें कर्मचारियों की सोची और ना ही अपनी लाडली बहनों की। अब चुनाव के पहले वे लूटाओ जीताओ योजना के तहत कोरी घोषणाएं करते जा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश में रहने वाला हर एक व्यक्ति कर्जदार है। मध्य प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर 53000 का कर्ज है। यहां तक कि जो बच्चे अभी जन्म ले रहे हैं या मां के गर्भ में है वह भी 53000 के कर्जदार हैं। लाडली बहना योजना को लेकर अब तक मुख्यमंत्री कुल 27 कार्यक्रम कर चुके हैं प्रत्येक कार्यक्रम में 8 करोड रुपए का खर्च आता है यह सब जनता के पैसे हैं जो शिवराज लूटा रहे हैं। कटनी में 3 विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं एक महापौर भी भाजपा की हैं यहां तक की कटनी के सांसद भाजपा के हैं और वह प्रदेश अध्यक्ष भी हैं लेकिन इन 20 सालों में कटनी को लेकर ऐसी कोई बड़ी सौगात भाजपा ने कटनी को नहीं मिल पाई।