पटवारी परीक्षा परिणाम की हो उच्च स्तरीय जांच 

(सोनू खान+ 94251 82589)
शहडोल। जिला मुख्यालय में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाये कि मध्यप्रदेश में गुप-2 सबग्रुप-4 (पटवारी) परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है, जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से 7 छात्रों का परीक्षा केंद्र एनआरआई कॉलेज ग्वालियर से है, जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में हैं, एक ही परीक्षा केन्द्र से इतने टॉपर्स का आना घोटाला होने की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहा है।
गु्रुप-2 सब-ग्रुप-4 (पटवारी) परीक्षा 2023 परिणाम की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए इस केन्द्र से अभ्यर्थियों ने 183 अंक तक हासिल किये गए, तमाम तरह के स्क्रीनशॉट और छात्रों के रिजल्ट सोशल मीडिय़ा पर आ रहे हैं, जिन में अभ्यर्थियों के 174 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, यह सभी अभ्यर्थी एनआरआई कॉलेज ग्वालियर के एक ही परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने पहुंचे थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बडियां सामने आई हैं जैसे कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती एवं अभी हाल ही में हुई पटवारी भर्ती इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ हैं, कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है, परंतु सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है, ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है, ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हैं कि ग्रूप 2 सबगु्रप 4 (पटवारी) परीक्षा परिणाम में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed