चाकू अडाकर 23,000 नगदी एवं मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार

0

 चाकू अडाकर 23,000 नगदी एवं मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार 

अज्ञात मोटर सायकल सवार तीन आरोपियों द्वारा की गई वारदात में रामनगर पुलिस द्वारा तीन आरोपी मय लूटे गये मशरूका के साथ गिरफ्तार

अनूपपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल, जोन शहडोल डी.सी. सागर ((भारतीय पुलिस सेवा) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह (राज्य पुलिस सेवा), एस.डी.ओ.पी. कोतमा वीरेन्द्र प्रताप सिहं (राज्य पुलिस सेवा) के मार्गदर्शन में पुलिस थाना रामनगर द्वारा टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में रात्रि में चाकू अड़ाकर पर्स में रखे 23,000 रूपये नगदी एवं मोबाइल लूटने की वारदात में तीन अज्ञात आरोपियों का चन्द घण्टो में पतासाजी कर मय लूटे गये मशरूका के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

डण्डा दिखाकर रोक लिया

दिनांक 01.10.2023 को रिपोर्टकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता पिता मनबोध प्रसाद गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर बी / 08, न्यू कालोनी पौराधार रामनगर के द्वारा पुलिस थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत रात्रि जब वह बिजुरी के पास ग्राम पडरीपानी स्थित अपनी मेडिकल की दुकान प्रकाश मेडिकल बन्द करके अपनी साली के साथ मोटर सायकल से अपने घर पौराधार लौट रहा था, तब रात्रि करीब 10.30 बजे झीमर- पौराधार तिराहा के पास सुनसान में एक मोटरसायकिल के साथ मौजूद तीन अज्ञात नवयुवको ने डण्डा दिखाकर रोक लिया और उनमें से एक लड़के ने चाकू निकालकर धमकाया और इसके पास रखे हुये बिक्री के 23,000 रूपये नगदी एवं वीवो कम्पनी का स्मार्टफोन कीमती 9000 रूपये लूट कर भाग गयें। उक्त रिपोर्ट की जानकारी तत्काल टी.आई. रामनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर दिशा निर्देश प्राप्त किये गये एवं अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र० 340/23 धारा 341,392,34 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया गया । उक्त लूट की वारदात में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा 10,000 रूपये की नगद ईनाम की उदघोषणा की गई।

अज्ञात आरोपियों का खुलासा

टी.आई. रामनगर अरविन्द जैन द्वारा अपनी टीम के साथ लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई एवं प्रकरण के घटना स्थल निरीक्षण, पीडित ओमप्रकाश गुप्ता से प्राप्त जानकारियों एवं सीसीटीव्ही कैमरो से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा कडी मेहनत कर घटना वारदात के चन्द घण्टों के अन्दर लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दवा दुकान विक्रेता ओमप्रकाश गुप्ता को झीमर पौराधार तिराहा के पास सुनसान इलाके में रात्रि करीब 10.30 बजे चाकू अडाकर लूट करने के मामले में रामनगर पुलिस द्वारा मोनू उर्फ सागर चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र करीब 23 वर्ष निवासी पतेराटोला न्यू राजनगर थाना रामनगर, गोलू उर्फ अंकित जाटव पिता बाबूलाल जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी सी.एच.पी. रोड राजनगर थाना रामनगर, टोनी उर्फ राहुल यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी चर्च के पीछे सिविल दफाइ राजनगर, थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरापी मोनू उफ सागर चौधरी से लूटे गये मशरूका में से नगदी रकम 7000 रूपये, लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया है । आरोपी राहुल यादव उर्फ टोनी से नगदी रकम 8000 रूपये, प्रार्थी का वीवो कम्पनी का स्मार्ट फोन माडल VIVO Y-11 आई. एम. ई. आई. नम्बर 867116048833152,867116048833145, दो नग लोहे के पंच, वारदात में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एम.पी. 09 क्यू. के. 1721 जप्त किया गया। आरोपी गोलू उर्फ अंकित जाटव से नगदी रकम 8000 रूपये, एक डण्डा जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकडे गये आरोपियों ने बताया गया कि आरोपी राहुल यादव को जानकारी थी कि प्रार्थी ओमप्रकाश गुप्ता रोजाना रात करीब 10-10.30 बजे बिजुरी स्थित मेडिकल की दुकान बन्द करके पौराधार घर वापस आता है, इसी जानकारी के आधार पर तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रास्ता रोककर चाकू अडाकर लूट की थी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मोनू उर्फ सागर चौधरी के विरूद्ध पूर्व से थाना रामनगर में अपराध क्र० 303/2022 धारा 341,327,294,323,506,34 भारतीय दण्ड विधान एवं अपराध क्र० 479/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस की सराहनीय प्रयास

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक 84 सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक 11 हरीश डेहरिया, प्रधान आरक्षक 72 श्रीश्याम शुक्ला, आरक्षक 309 राहुल प्रजापति, आरक्षक 384 नारेन्द्र मसराम, आरक्षक 389 मनोज उपाध्याय, आरक्षक 464 विनोद मरावी, आरक्षक 268 अमित पटेल को नगद ईनाम राशि 10,000 रूपये देने की घोषणा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.