तीन कोरोना योद्धाओं ने कोरोना महामारी से जीती जंग
विक्रांत तिवारी
उमरिया । जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ्य होकर अपने घरों कों जा रहे है। 8 सितंबर को मानपुर विकासखण्ड में उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास मानपुर में बनाये गये कोविड केयर सेंटर से 3 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया। इस खबर से मानपुर में खुशी की लहर है। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने से इनकी चिकित्सा में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य लोगों के आत्म विश्वास में वृद्धि हुई है।
8 सितंबर को जिले में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बीएमओ मानपुर , चिकित्सक तथा कोविड केयर सेंटर में कार्य करने वाले मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उनके घरों के लिए रवाना किया। कोरोना योद्धाओं ने क्वारेंटाईन के दौरान चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आत्मीय व्यवहार तथा घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की। नोडल अधिकारी बीएमओ मानपुर ने कोरोना योद्धाओं को घर में क्वारेटाईन रहनें तथा मास्क का नियमित उपयोग करनें के साथ ही व्यक्ति दूरी बनाये रखनें की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले में कोरोना संक्रमित 177 पाजीटिव केस चिन्हित किए गए , जिनमें से 120 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में जिले में 50कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2 करोना पाजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में 23 मार्च से 8 सितंबर तक 9868 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए है।