कल जिले के 4999 ग्रामीण आवास हितग्राहियों को मिलेगी गृह प्रवेश की सौगात
संतोष कुमार केवट
अनुपपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 18 मार्च को गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है योजनान्तर्गत प्रदेश भर में 1.25 लाख आवासों का गृह प्रवेश व योजना के हितग्राहियों को 3700 करोड़ ग्रामोदय कार्यक्रम मिन्टो हाल भोपाल (प्रावधिक) से वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमें माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री कृषि मंत्री , मुख्यमंत्री शामिल होगें उक्ताशय की जानकारी देते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 4999 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जावेगा। उन्होने बताया कि अनूपपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत 779 जैतहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत 1223 कोतमा जनपद पंचायत अन्तर्गत 309 पुष्पराजगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत 2688 पूर्ण आवास में गृह प्रवेश होगा। नागदेवे ने जनपद सीईओ व ग्राम पंचायतों को डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से कार्यक्रम से जुडने तथा ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व आवास के हितग्राहियों को जोडने के निर्देश दिये है।