कल 5 सितंबर को श्री अरुण शर्मा जी मुख्य टिकट निरीक्षक हो रहे सेवानिवृत

गिरीश राठोर
अनूपपुर /साउथ ईस्टर्न रेलवे बिलासपुर कटनी सीआईसी लाइन के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ श्री अरुण शर्मा जी मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर 32 वर्ष रेलवे सेवा का कार्यकाल पूरा करते 5 सितंबर दिन सोमवार को सेवानिवृत हो रहे हैं |
ज्ञात हो की अरुण शर्मा 1990 मैं अनूपपुर रेलवे स्टेशन में टिकट परीक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे और श्री शर्मा बिलासपुर ,कटनी सीआईसी लाइन में अनूपपुर चिरमिरी,विश्रामपुर, शहडोल में कार्य करते हुएअनूपपुर में ही प्रमोशन लेकर चल टिकट परीक्षक, एवं चल टिकट निरीक्षक पर सेवा देते हुए वर्तमान में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए 5 सितंबर 2022 को अपने 32 वर्ष का कार्य काल पूरा करते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं