अवैध रेत चोरी करते हुये ट्रैक्टर ट्राली जप्त
अवैध रेत चोरी करते हुये ट्रैक्टर ट्राली जप्त
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्ग दर्शन मे . ASP / SDOP के निर्देशन में थाना प्रभारी बरही संदीप अयाची द्वारा बिरही पुलिस की त्वरित कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची . द्वारा सउनि , नारायण सिंह एवं आर.क्र .701 विवेक श्रीवास्तव को साथ में लेकर मुखवीर की सूचना पर छिदिया टोला रवाना हुआ ! छिन्दिया टोला रोड पर एक रेत से भरा ट्रेक्टर एवं ट्राली को रोक कर रेत संबंधी कागजात टी.पी.मागी गई जो पेश नहीं किये और ड्रायवर ट्रैक्टर ट्राली छोडकर मौके से भाग गया तब ट्रैक्टर ट्राली को गांव वालो की सहायता में चोरी की अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को गवाहान आनंद निशाद पिता सुकई निशांद उम -25 साल साकिम – बेलटघाट कटनी एवं सकीर्ति दुबे पिता विष्णु प्रसाद दुबे उप -30 साल निवासी गायत्रीनगर कटनी के समक्ष मौके पर धारा 379 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम बिना नम्बर का ट्रैक्टर पावर टेक कंपनी का जिसमें ट्राली लगी है तथा ट्राली में चोरी की रेत भरी है कीमती 4000 रुपये समक्ष गवाहान मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।बाद गांव वालों की मदद से ट्रैक्टर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा करवाया । आरोपी का कृत्य अपराध चारा 379 भा.द.वि. 4/21 खनिज अधिनियम का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी चालक घटनास्थल से फरार हो गया ।मालिक व चालक आरोपी का पता किया जा रहा है । इस कार्यवाही मे सउनि . नारायण सिंह : आर .701 विवेक श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही ।