यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 155 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई

गिरीश राठौड़
अनूपपुर/ जिला अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में जिले के मुख्य स्कूल कॉलेजों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से थाना यातायात एवं जिले के समस्त थानों के द्वारा स्कूल कॉलेजों उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है
एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण अनिवार्य रूप से करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, दिनांक 11/07/2023 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 155 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 62100 रुपए समन शुल्क वसूला गया कार्यवाही निरंतर जारी है