भालूमाड़ा पुलिस रोड एक्सीडेंट में राकेश सिंह चौहान का दुखद निधन*

गिरीश राठौर

      अनूपपुर/अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालू माड़ा में पदस्थ राकेश सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष जो कि सूचना संकलन का कार्य करते थे वह 11 जुलाई 2023 को रात्रि 11 बजे शासकीय कार्य से अनूपपुर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी भोलगढ़ के पास रात्रि करीब 11 बजे भैंस से अचानक टकरा जाने के कारण वे गिर गए और उन्हें गंभीर चोट लगी उनकी घटनास्थल पर ही दुखद निधन हो गया ज्ञात हो कि राकेश सिंह चौहान सीधे सरल स्वभाव के ईमानदार पुलिस थे जिनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है मूल तह मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed