कलेक्टर के साथ परिवहन, पुलिस कि बस स्टैंड पर संयुक्त दबिश @ दर्जनों बसों पर कार्यवाही

(अनिल तिवारी)
शहडोल। कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य सहित पुलिस और प्रशासन के दर्जनों अधिकारी परिवहन विभाग तथा नगरपालिका के सीएमओ आदि की संयुक्त टीम ने अभी से कुछ देर पहले राजीव गांधी बस अड्डे शहडोल पर खड़ी यात्री बसों की नब्ज टटोली।
यात्री बसों से लगातार इस बात की शिकायत आ रही थी कि उनके द्वारा परिवहन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, बसों में सुरक्षा के उपकरणों का ना होना और परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार उनका पालन ना करना, प्रमुख बिंदु रहा, जिसकी जांच कलेक्टर के निर्देशन में मौके पर परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह भदौरिया तथा अन्य अधिकारियों द्वारा की गई खबर है कि 1 दर्जन से अधिक बसों की गई है।