सुरसम्राटों को श्रद्धांजलि.गीत-संगीत की महफिल 5 को

सुरसम्राटों को श्रद्धांजलि.गीत-संगीत की महफिल 5 को

 

कटनी । विगत एक दशक से ” सुरसम्राटों को श्रद्धांजलि ” के तहत म्युजिकल डेव्हलपमेंट एसोसिएशन कटनी के बैनर तले आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी श्रंखला में 5 अगस्त, शनिवार को सायं 7 बजे से आयुध निर्माणी पूर्वी क्षेत्र स्थित सामुदायिकभवन में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र के मुताबिक मनोज,मुकेश नौगरहिया के कुशल मार्गदर्शन में मजदूर संघ आ,नि, के तत्वावधान में पुराने रामलीला पण्डाल एवं कम्युनिटी हाल में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम सायं 7 बजे आरंभ होगा। आयोजन में सुर के सम्राटों को मधुर गीत संगीत के साथ वरिष्ट कलाकार अशोक कैथ्वास एवं अनिल श्रीवास के संगीत निर्देशन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों समेत मधुर गीत संगीत के माध्यम से दिवंगत सुर सम्राटों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । इस आयोजन में गणेशन पिल्लई,ब्रजेश कंडे,मान सिंह, आशीष शर्मा,रिन्कू पण्डित,संजय, राजकुमार,अक्षत कैथ्वास,अशीष कंडे,देवेन्द्र चौधरी,गणेश माथुर आदि अपने गीत-संगीत सहित सुमधुर वाद्ययंत्रों के द्वारा मनोमुग्धकारी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम आयोजक म्यूजिकल एसोसिएशन ने जिले के समस्त सम्मानीय नागरिको एवं संगीत प्रेमियो से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed