गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया गया नमन एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गिरीश राठौर
भालूमाड़ा/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति भालूमाड़ा मजदूर चौक में प्रदेश युवा सेना ने एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों को नमन किया गया और उनकी याद में देशभक्ति गीत संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें हमारे नगर के कलाकार एवं बाहर से आए कलाकारों ने देशभक्ति गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विंध्य की प्रथम महिला ,शहडोल संभाग की गौरव बहन शैलजा तिवारी जिन्होंने पर्वतारोही क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बना कर पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है दीदी की उपस्थिति के साथ उन्होंने अपना मार्गदर्शन सभी क्षेत्रवासियों को दिया एवं कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह जी के द्वारा बहन शैलजा तिवारी जी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया , कार्यक्रम में वार्ड 18 के पार्षद इंद्लाल केवट,वार्ड 09 के पार्षद सुशील तिवारी,वार्ड 12 के पार्षद भाई कलाम,अंकुश साहू,धीरेंद्र सिंह ,गुड्डू चौहान जी ने भी सामूहिक रूप से मुख्य अथिति को पुष्प गुच्छ एवम् शाल और श्री फल दे कर सम्मानित किया उसके बाद नगर की मात्र शक्तियों ने भी स्वागत गीत गाते हुए साल श्रीफल भेंट कर दीदी को सम्मानित किया, हर वर्ष इस तरह के आयोजन में प्रदेश युवा सेना के मुख्य रूप से संजय कृष्णा त्रिपाठी,पंकज पाण्डेय,बिलाल खान,आरिफ रजा, टोनू सिंह,लक्ष्मण सिंह,बाबा तिवारी,जिम्मी सिंह,अरविंद मिश्रा,सैम खान,रवि शंकर पटेल,पुनीत तिवारी,मोहित रजक ,बबली,शुभ सिंह,सैफ भाई ,विवेक तिवारी, ने भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर वासी , बच्चे,महिलाओं के साथ व्यापारी वर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहे।।