तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत

(Amit Dubey+8818814739)
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बसोहरा गांव के रहने वाले दो मासूम लखनपुर के छपरा तालाब में नहाने गए थे, तभी डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि तालाब में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई है। राजा केवट और लवकुश केवट रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों की उम्र 7 से 9 वर्ष के बीच है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में स्थित छपरा तालाब में दोनों भाई खेलते-खेलते वहां पहुंच गए। साथ ही नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए थे। जब काफी देर तक मासूम पानी से नहीं निकले तो, आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मासूमों के शवों को तालाब से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार राजा केवट पिता नानभाई केवट उम्र 7 वर्ष व लवकुश केवट पिता रामबदन केवट उम्र 9 वर्ष दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है।