जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास गिरा यूके लिप्टिस का पेड़, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास गिरा यूके लिप्टिस का पेड़, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
कटनी ॥ जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास एक पेड़ जरजरा कर गिर गया पेड़ जिला चिकित्सालय के बाहर लगी चाय के टपरे की दुकान के ऊपर ही गिरा जिससे टपरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.साथ ही कई दों पहिया वाहन भी इसकी चपेट मे आ गए , वही पेड़ गिरने से कुछ देर आवागमन अवरुद्ध रहा घटना मे किसी के घायल होने की जानकारी नही है । घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है !