केन्द्रीय वन, पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे 01 जून को अमरकंटक प्रवास पर

गिरीश राठौर

अनूपपुर / भारत सरकार के वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे 01 जून 2023 को जिले के अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे 01 जून को प्रातः 7ः00 बजे जिला अतिथि गृह बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्रातः 9ः00 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय, पोंड़की लालपुर, अमरकंटक पहुंचेंगे। मंत्री श्री चौबे विश्‍वविद्यालय में प्रातः 9ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक यूथ 20 कंसलटेशन जलवायु परिवर्तन एवं डिजास्टर रिस्क रिडक्‍शन : मेकिंग सस्टेनेबिलिटी ए वे ऑफ लाइफ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। मंत्री श्री चौबे प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आरक्षित समय/स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्‍चात मंत्री श्री चौबे दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय अमरकंटक से एसईसीएल गेस्ट हाउस बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed