विश्वविद्यालय को मिलेगा विकास का नया आयाम: कुलपति

Narad@9826550631
शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय की पांचवी कार्यपरिषद की बैठक का आयोजन कुलपति प्रोफेसर मुकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एवं कुशल निर्देशन में 6 फरवरी को विश्वविद्यालय के नवलपुर परिसर के सभागार में संपन्न हुई ।बैठक की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विनय कुमार सिंह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया गया बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश पांडे, अखिलेश जैन जबलपुर, दिग्विजय सिंह जबलपुर ऑनलाइन माध्यम से एवं कैलाश तिवारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा संभाग रीवा सम्मिलित हुए। कार्य परिषद में विश्वविद्यालय विकास में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए जिसमें विश्वविद्यालय के भवनों का नामकरण किया गया । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अकादमिक भवन एवं बहुउद्देशीय सभागार के लोकार्पण के समय अकादमिक भवन का नामकरण शंकर शाह रघुनाथ शाह अकादमिक भवन एवं बहुउद्देशीय सभागार का नामकरण सबरी माता के नाम से किया गया था।
कार्यसमिति की बैठक में प्रशासनिक भवन का नाम अटल प्रशासनिक भवन किए जाने का निर्णय लिया गया विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 कक्षाओं एवं 100 विद्यार्थियों की क्षमता के साथ चार विभागाध्यक्ष कक्ष एवं प्रसाधन से युक्त नवीन अकादमिक भवन निर्माण हेतु 6 करोड़ की लागत से अतिरिक्त अकादमिक भवन निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया यह निर्माण कार्य शासकीय निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जावेगा ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के परिपालन में इक्वेशन सेंटर स्थापित किए जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया विश्वविद्यालय में बीएससी एवं एमएससी की कक्षाओं हेतु फिशरीज फील्ड लैब स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया विश्वविद्यालय प्रावधान के अनुसार संभाग के बाहर विस्तार केंद्र स्थापना हेतु सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया।
वही विश्वविद्यालय में नए संकाध्यक्षों की नियुक्ति राजभवन भोपाल के पत्र दिनांक 30 दिसंबर 2020 के आदेशानुसार कुलपति प्रोफेसर मुकेश तिवारी द्वारा डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा को संघ का अध्यक्ष जीव विज्ञान प्रोफेसर प्रमोद कुमार पांडे को संघ का अध्यक्ष फिजिकल साइंस एवं प्रोफेसर तारामणि श्रीवास्तव को संघ का अध्यक्ष समाज विज्ञान को 2 वर्ष की कालावधी हेतु नियुक्ति प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करुणेश झा, उपकुलसचिव प्रोफेसर आशीष तिवारी भी इस बैठक में शामिल हुए।