शीघ्र होगा पिपरौंध-निवार .देवरी हटाई -बड़वारा मार्ग का उन्नयन कार्य ,सतना की प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली निविदा,9.10किलो मीटर लंबे मार्ग का होगा उन्नयन कार्य
शीघ्र होगा पिपरौंध-निवार .देवरी हटाई -बड़वारा मार्ग का उन्नयन कार्य ,सतना की प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली निविदा,9.10किलो मीटर लंबे मार्ग का होगा उन्नयन कार्य
कटनी॥ जिले के पिपरौंध-निवार- देवरी हटाई- बड़वारा मार्ग के कुल 9.10 किलोमीटर लंबे मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 15 दिसंबर 2022 को निविदा का प्रकाशन हो चुका है। इस मार्ग के उन्नयन का निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा।लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने बताया कि आमंत्रित निविदा में सबसे कम दर सतना की प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने डाली थी। निविदा से संबंधित पूरी कार्यवाही और प्रक्रिया होने के बाद वर्तमान में निविदा प्रकरण मुख्य अभियंता कार्यालय जबलपुर से आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु 13 जनवरी 2023 को प्रमुख अभियंता कार्यालय भोपाल की ओर प्रेषित की जा चुकी है। वहां से मार्ग उन्नयन कार्य की स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा पिपरौंध- निवार -देवरी हटाई- बड़वारा मार्ग के किलोमीटर एक से किलोमीटर 8/2 तक कुल लंबाई 7.10 किलो मीटर तथा किलोमीटर 21 से 22 तक कुल 9.10 किलो मीटर लंबे मार्ग के उन्नयन कार्य की निविदा पहले ही हो चुकी है। इस सड़क के उन्नयन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरु होने वाला है।