सूदखोर जितेन्द्र सिंह गिरफ्तार, 10 हजार के वसूले साढ़े 4 लाख, अभी बाकी 1 लाख 80 हजार

उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सूदखोरों व सफेदपोश अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये हैं। जिले के नौरोजाबाद थाना में पूर्व में सफेदपोश आरोपियों को जेल भेजा गया था, फरियादी कृष्णपाल चौधरी पिता खुशाली चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तू दादा से सन् 2011 में जरूरत पडऩे पर 10000 रूपये उधार लिया था, जिसका 20 प्रतिशत के हिसाब से मुझसे ब्याज लेता था, मैं ब्याज सहित 10000 रूपये के स्थान पर 4,50,000 रूपये उसे दे चुका हूं, लेकिन जितेन्द्र सिंह अभी मेरे ऊपर 1,80,000 रूपये उधारी निकाल रहा है।
कोरे चेक में हस्ताक्षर
शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे से कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर अपने पास रखे हुये है, मुझे धमकी देता है कि यदि पैसा नहीं देगा तो चेक बैंक से बाउंस कराकर केस कर दूंगा। धारा 384, 506 भादवि म.प्र. ऋणियों का संर.अधि. 1937 की धारा 3/4 व 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी जितेन्द्र सिंह सोलंकी उर्फ जित्तू दादा पिता गिरवर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी खलेसर थाना कोतवाली को अपराध कायमी के चंद घंटों बाद ही गिरप्तार किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया गया है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली के कुशल निर्देशन में थाना से प्रशिक्षु डीएसपी गायत्री तिवारी, उपनिरीक्षक शरद खम्परिया, मुकेश मर्सकोले, आरक्षक मोहित सिंह, लखन पटेल, आशीष गवले, बेयन्त राणे, अंजनी तिवारी की भूमिका रही।