सोशल मीडिया में टीआई की गाड़ी में बम फेकने की धमकी देने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में टीआई की गाड़ी में बम फेकने की धमकी देने का वीडियो वायरल
कटनी। सोशल मीडिया में टीआई की गाड़ी में बम फेकने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस युवक ने बम फेकने की धमकी दी है, वह कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला सौरभ गुप्ता बताया जा रहा है। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली टीआई अजय सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें सौरभ गुप्ता नामक युवक वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है कि वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता है, जिस युवती से वह प्यार करता है उसने उसे टीआई की गाड़ी में बम फेकने के लिए कहा है। अपने प्यार के लिए वह कुछ भी कर सकता है, इसी वजह से आने वाले दिनों में वह टीआई की गाड़ी में बम फेकेगा। पुलिस के मुताबिक जिस लड़की का नाम आरोपी युवक वीडियो में ले रहा है उसने आरोपी सौरभ गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है । पूरे मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामला कटनी शहर का है। जहां युवक ने धमकी भरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।