सरपंच की जीत पर वीडियो वायरल , विवादास्पद नारे के वीडियो कों लेकर ग्रमीणों नें पुलिस से की शिकायत ,SP नें दिए जाँच के आदेश (हमारा चैनल वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टी नही करता है । ) कटनी॥

सरपंच की जीत पर वीडियो वायरल , विवादास्पद नारे के वीडियो कों लेकर ग्रमीणों नें पुलिस से की शिकायत ,SP नें दिए जाँच के आदेश

(हमारा चैनल वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टी नही करता है । )

 

कटनी॥ जिले की चाका पंचायत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सरपंच पद पर मुस्लिम प्रत्याशी के चुनाव जीतने पर कुछ युवा विवादास्पद नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने विजयी प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगाए। ये वीडियो पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के बाद शुक्रवार रात का बताया जा रहा हैं। जो शनिवार को सामने आया। हमारा चैनल इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। विवादास्पद वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। शनिवार शाम गांव के आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पहुंची और इस मामले में शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी चाका ग्राम पंचायत में रहीसा बेगम पति वाजिद खान ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। इसके बाद उनके समर्थकों ने वहां विवादास्पद नारे लगाने वाला वीडियो सामने आया। सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम चाका के सचिन परोहा और करीब 30 से 40 लोग आए थे। उनके द्वारा शिकायत की गई है कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद रहीसा वाजिद खान के समर्थन के साथ ही विवादास्पद नारे लगाए जाने की जानकारी ग्रमीणों द्वारा दी गई । इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। शिकायत की जांच की जा रही। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंद्ध मे पुलिस अधीक्षक ने मामलें कों संज्ञान मे लेते हुए वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुये सीएसपी को मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। वायरल वीडियो की जांच एफएसएल से कराई जायेगी और तथ्‍यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed