तीन दिनों तक चलेगा विराट इण्डस्ट्रीयल एक्सपो का आयोजन

भोपाल। ऐसोशियशन ऑफ ऑल इण्डस्ट्रीज मण्डीदीप द्वारा प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप मे दिनांक 13, 14, 15 मार्च को एक विराट इण्डस्ट्रीयल एक्सपो को आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के औद्योगिक निर्माता तथा सप्लायरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञात हो कि मण्डीदीप 86000 करोड़ के उत्पादन व 18000 करोड़ के निर्यात के साथ अग्रणी औद्योगिक क्षेत्र है जिसने अपनी क्षमता और गुणवत्ता से विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। यह 60000 से अधिक अधिकारी व श्रमिक प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं।

एक्सपो 23 का शुभारंभ दिनांक 13 मार्च को दोपहर 1:30 बजे एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सुरेंद्र पटवा विधायक तथा पूर्व पर्यटन मंत्री के हाथो हुआ

तीन दिवसीय एक्सपो में सभी औद्योगिक क्षेत्रो व उद्योग तथा व्यापार संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शमिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव व अन्य गणमान्य अधिकारियों द्वारा अवलोकन तथा सम्बोधन किया जाएगा। एसोशिशन के पदाधिकारियो की अपेक्षा है कि एक्सपों में व्यापारिक सौदे होगे व सेवा प्रदाता और उद्योगो के बीच पुल बन जायेगा ।

एक्सपो 23 का समापन समारोह दिनांक 15 मार्च को सांय 6 बजे प्रभुराम चौधरी, लोक स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्री अरविन्द भदोरिया , सहकारिता व लोक सेवा, प्रबंधन, श्री राज्यवर्धन सिंह, मन्त्री, औद्योगिक निति एंव निवेश प्रोत्साहन तथा श्री सुरेन्द्र पटवा विधायक भोजपुर (पूर्व पर्यटन मन्त्री) की उपस्थिति हुऐ

सभी एक्सब्यूटर्स को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेट किये गये

अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एंव अरूण वागद्रे आर यस भाटी डी टी आई सी जी एम मानेकर जी एवं अन्य पदाधिकारियो द्वारा जबरदस्त तैयारी की गई

है और सभी लोगो से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विजिट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed