उमरिया में मतदान का काउंटडाऊन शुरू

भाजपा से गीता सिंह, तो कांग्रेस से साजिदा परवीन वार्ड 11 में हैं प्रत्याशी
(Amit Dubey+8818814739)
उमरिया। नगर पालिका के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होने हैं, अन्य निकायों की तरह यहां भी भाजपा के बागी उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, लेकिन पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं के निष्काषन के बाद अब बागियों के तेवर पस्त पड़ते नजर आ रहे हैं, वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी लगातार मजबूत हो रहे हैं, वार्ड नंबर 11 में सुजीत भदौरिया जो पूर्व में भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक थे, उन्होंने भी यहां से चुनावी ताल ठोकी हैं, लेकिन उनकी हालत सबसे पतली नजर आ रही है, कल तक भाजपा व पार्टी के नेताओं के गुणगान करने वाले सुजीत आज भाजपा को कोषते नहीं थक रहे हैं, टिकट न मिलने के कारण न सिर्फ उनकी विचारधारा बदल गई, बल्कि वही पार्टी उन्हें गर्त में जाती हुई नजर आ रही है, वार्ड में यह चर्चा सरगर्म है कि जिस पार्टी ने फर्श से अर्श तक पहुंचाया, सुजीत जैसे बिना जनाधार वाले नेता को पार्टी ने इतना बड़ा पद दिया, जब उसी के सगे नहीं हुए तो, वोट लेने के बाद मतदाताओं और वार्ड के हित में काम करेंगे, यह कैसे माना जाये, बहरहाल वार्ड नंबर 11 की चुनावी दौड़ में कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व पार्षद मो. आजाद की पत्नी साजिदा परवीन और भाजपा से श्रीमती गीता सिंह की सीधी टक्कर होती नजर आ रही है, हालाकि बहुजन समाज पार्टी ने भी वार्ड में प्रत्याशी उतारा है, लेकिन वह सिर्फ खाना पूर्ति ही नजर आ रही है।